अलीगढ़।अमुवि छात्रसंघ के पूर्व सचिव मौ. शम्स शाहनवाज ने एएमयू की घटना की भर्त्सना करते हुए पूरे मामले की सेवानिवृत जज से जांच कराने और छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने धरने पर बैठे छात्रों व घायल छात्र से भी मुलाकात की।पूर्व सचिव मो.शम्स शाहनवाज छात्रों को शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखने के लिए धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि इस आंदोलन में पूरी दुनिया में मौजूद अमुवि के पूर्व छात्र उनके साथ खड़े हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब पुलिस ने होस्टल में घुस कर छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है और अफसोस है कि खुद अमुवि प्रशासन ने पुलिस को कैंपस के अंदर बुलाया।इस घटना के बाद छात्रों से जबरन होस्टल खाली कराये गये। जो छात्र इस घटना में घायल हुए हैं उनका क्या होगा?क्या इलाज करा देने या मुआवजा दे देने से उनकी पीड़ा दूर हो जाएगी। 


Previous Post Next Post