अलीगढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में जिलाध्यक्ष पंडित राकेश शर्मा पर धारा 144 के तहत की गई कार्रवाई पर कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। युवा ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने कहा कि 24 दिसंबर को हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था।इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कोई भी अशांति फैलाने जैसा कार्य नहीं किया गया ।  लेकिन जिला प्रशासन ने 144 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जो कि प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई को दर्शाता है। बैतक में पंडित राकेश शर्मा, अनुराग गौतम, अनु आजाद, नारायण सारस्वत, हरिओम गौड, डॉ दिनेश शर्मा, राजीव गौतम, अंकित शर्मा, आशीष शर्मा, लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post