अलीगढ़। सैय्यद मोहम्मद सैफुद्दीन (ग्वालियरी बाबा) का दरगाह परिसर में द्वितीय बरसी पर प्रथम उर्स-ए-मुबारक अकीदत के साथ मनाया गया। सैय्यद मोहम्मद सैफुद्दीन की दरगाह पर उर्स के आयोजन में हर वर्ग के लोग उमड़े और मन्नत मांगी। चादर पोशी की गई। जायरीनों ने शिरकत कर रुहानी फैज हासिल किया।


सैय्यद मोहम्मद सैफुद्दीन (ग्वालियरी बाबा) की दरगाह पर अमनचैन की दुआ मांगते अकीदतमंद।
भुजपुरा स्थित मुल्लापाड़ा खानगाह में मंगलवार को उर्स की शुरुआत कुरानखानी से हुई। नमाज-ए-जुमा महफिल सिमा और नमाज ए असर कुल शरीफ, चादर पोशी, गुलपोशी का आयोजन किया गया। उर्स में रामपुर के कव्वाल मोहम्मद अहमद रामपुरी, मौलाना सैय्यद असलम मियां वामिकी बरेली, सूफी पीर रब्बानी साहब मुंबई ने कव्वाली प्रस्तुत की। उर्स के दौरान मुशायरा भी हुआ, जिसमें शायर रौनक मुस्सविर शाहजहांपुरी, शाह अब्दुल कयूम सहारनपुर ने एक से बढ़कर एक शायरियां पेश कीं। उर्स की अध्यक्षता गद्दीनशीम सैय्यद हाजी हैदर अली ने की। उर्स में ग्वालियरी बाबा की फैज पर रोशनी डाली गई। उनके मानवता के लिए किए गए कामों को बताया गया। ग्वालियरी बाबा की दरगाह में सुबह से शाम तक हाजिरी के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। इस दौरान मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। इसमें आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पर जोर दिया गया। उर्स के समापन अवसर पर सभी ने आपसी भाईचारा, मुल्क, तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवाओं ने शिरकत की। उर्स में शहर मुफ्ती खालिद हमीद, एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह, सैय्यद शादाब हुसैन, मो. इलियास कादरी अजमेर, शहर काजी मो. शागिल, मकसूर साहब, अमीन भैया, हाजी टीपू सुल्तान, जाहिद, मुश्ताक अहमद, आसिफ खान, एसके अग्रवाल, पुनीत वर्मा, मोनू आर्या, शाहनवाज, हफीज पार्षद, नूर अब्बासी, मुन्ना डीलर, अनीस मियां, बाबा फरीद, संजय शर्मा, डॉ. मोहकम सिंह चौहान एड., किशनदत्त शर्मा एड. आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post