अलीगढ़। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने क्रिसमस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों और अमुवि बिरादरी के सभी सदस्यों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देते हुए उनकी खुशहाली, शांति एवं भाईचारा की कामना की है।
अपने सन्देश में कुलपति ने कहा है कि क्रिसमस का अवसर हमारे लिए बंधुत्व, सहिष्णुता तथा आपसी भाई चारे का सन्देश लता है तथा हमें इस अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इस देश और देश के सभी लोगों के प्रति प्रेम, संवेदनशीलता, करुणा तथा कुरबानी का भाव रखते हुए देश को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पवित्र क्राइस्ट का जन्मदिन हमें अन्याय तथा हिंसा के विरुद्ध खड़ा होने के लिए प्रेरित करता है।
प्रोफेसर मंसूर ने आशा व्यक्त की कि अब से आगे विश्व अम्न, शांति तथा सब के लिए करुणा का प्रतीक होगा।