अलीगढ़। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक समाज कल्याण संदीप कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये और 5-5 वार्डो में एक-एक करके कैम्प लगाया जाये। जिससे सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में ए टू जेड का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान शहर विधायक संजीव राजा ने भी कुछ समस्याएं मण्डलायुक्त को बताई। वहीं मण्डलायुक्त ने कहा कि गत दिनों में हाउस टैक्स से संबंध में एक बैठक बुलाई जाये, जिससे समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा और उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नाली/नालों के जाँच के लिये जल्द से जल्द टीम गठित की जाये। जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सारे हैण्डपम्प को जल्द से जल्द सुचारू कर ले। इस दौरान मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह व शहर विधायक सजीव राजा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गरीबों को कम्बल वितरित किये गये। इस दौरान उप निदेशक समाज कल्याण संदीप कुमार सिंह, एडी हैल्थ, सहायक नगर आयुक्त रामबहादुर सिंह, कोल तहसीलदार संतोष कुमार, पार्षद अलका गुप्ता वीरेंद्र सिंह मुख्य अभियंता कुलभूषण वार्ष्णेय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय कर अधीक्षक राजेश कुमार सभापति यादव सहायक अभियंता अतर सिंह अधिशासी अभियंता रमाकांत राम स्वच्छता निरीक्षक अनिल सिंह मीडिया सहायक एहसान रब सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।