नई दिल्ली, 22 जून (लोक पक्ष) Lok Paksha। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि घर-घर पहुंचकर (डोर टू डोर) कोविड रोधी टीका लगाने का अभियान आरंभ करने पर विचार किया जाए, ताकि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों का भी टीकाकरण हो सके।
राज्यसभा सदस्य ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह भी कहा कि कोविड की दूसरी लहर ने देश के हर नागरिक पर बुरा असर डाला है।
उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों ने छह से आठ हफ्तों में तीसरी लहर की आशंका जताई है। ऐसे में यह जरूरी है कि केंद्र और राज्य मिलकर यह सुनिश्चित करें कि जुलाई महीने के अंत तक अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके।’’ 
विश्वास के मुताबिक, अब तक देश की 3.6 फीसदी आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हुआ है और 16.4 फीसदी लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार को घर-घर पहुंचकर कोविड रोधी टीका लगाने का अभियान आरंभ करने पर विचार किया जाए ताकि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों का भी टीकाकरण हो सके।

Previous Post Next Post