अलीगढ़। मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई । चुनाव अधिकारी केपी भारद्वाज ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रेशू अग्रवाल महासचिव पद के लिए पूजा यादव उपाध्यक्ष पद के लिए रीमा जैन सचिव पद के लिए शशिबाला गुप्ता कोषाध्यक्ष पद के लिए सरिता सिंह ऑडिटर पद के लिए आरती गुप्ता को निर्वाचित किया गया ।
कार्यकारिणी सदस्यों में सतीश वार्ष्णेय प्रमोद शर्मा सतीश यादव नरेंद्र कुमार वरुण मौर्य के पी भारद्वाज निर्वाचित किए गए ।
क्लब के अधिवक्ता एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल के नेतृत्व में भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया गया ।
इस मौके पर एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल मधु पंडित मीना रानी स्वाति अग्रवाल और राकेश कुमार आरती अग्रवाल विवेक कुमार प्रगति अग्रवाल मीरा शर्मा गगन अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।