अलीगढ़। एएमयू में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको देखते हुए एएमयू इंतजामिया ने एएमयू में विंटर वैकेशन की घोषणा कर दी थी। लेकिन बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के नेतृत्व में छात्रों ने वीसी लॉज के बाहर जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि उन्हें बिना नोटिस दिए हॉलो को सील कर दिया गया है। छात्रों का कहना था कि जब भी विंटर वैकेशन की जाती है कभी भी हॉलों को बंद नहीं किया गया। और होल बंद करने का कोई भी नोटिस उन्हें नहीं दिया गया। छात्रों ने इंतजामिया से नोटिस देने की मांग की है।


أحدث أقدم