अलीगढ़। जिला कबड्डी एसोसिएशन की टीम झांसी में आयोजित प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आज झांसी के लिए रवाना हुई।
जिला कबड्डी एसोसिएशन की टीम झांसी में आयोजित प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आज झांसी के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष इजलाल अहमद एवं यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने संयुक्त रुप से टीम को आशीर्वाद प्रदान कर रवाना किया । इस अवसर पर हैण्डबाल और वेट लिफ्टिंग के सचिव सुधीश कुमार, वॉलीबॉल के सचिव प्रेम सिंह लोधी, कुश्ती के सचिव भगत सिंह बाबा, कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे । जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली ने बताया कि अलीगढ़ जनपद के टीम के मैनेजर और कोच अवधेश कुमार सारस्वत के साथ विश्वजीत सिंह, रविकांत ,माधव सिंह, अंकित सिंह ,अजय कुमार ,जाकिर हुसैन ,सचिन कुमार, वीरू, राधे कुमार ,पुनीत ठाकुर ,तरुण कुमार, राज ठाकुर जनपद अलीगढ़ की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । कल पहला मैच कानपुर जनपद से खेला जाएगा।


أحدث أقدم