अलीगढ़। सुबह से घना कोहरा और शाम तक सर्द हवा से होने वाली गलन भरी सर्दी से आमजन कराह उठा है। दोपहर में कुछ देर सूर्यदेव के दर्शन और गलन के हालात। ऐसे में अलीगढ़ के हर वाशिंदे की दिनचर्या प्रभावित है। हाड़कंपा देने वाली ठंड से बचाव के उपाय तलाशेें। तिराहे-चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव राहत नहीं दे पा रहे। आराम घरों के अंदर भी नहीं। जरदस्त ठंड के चलते जिला प्रशासन ने इंटर तक के विद्यार्थियों के स्कूलों में 26,27 व 28 दिसंबर का अवकाश घोषित कर दिया है। 



ठंड के बाद कोहरे ने राजधानी व हमसफर जैसी तेज गति से चलने वाली वीआइपी ट्रेनों की भी चाल बिगाड़ दी है। इन ट्रेनों सहित 30 से ज्यादा ट्रेनें मंगलवार को देरी से दिल्ली पहुंची। इस वजह से 12 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा, जिसमें तीन राजधानी एक्सप्रेस और चंपारण हमसफर भी शामिल हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि कोहरा ज्यादा होने की वजह से एहतियातन ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ती है, जिससे उन्हें गंतव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है।


أحدث أقدم